उत्तर प्रदेश के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी भोजनालय और फास्ट फूड कॉर्नर पर मालिक की आईडी अनिवार्य

Update: 2024-09-25 07:08 GMT

शिमला। शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल में भी यूपी की तर्ज पर हर भोजनालय और फास्ट फूड कॉर्नर, रेहड़ी पर मालिक की आईडी लगाई जाएगी, ताकि लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी न हो। इस बात की जानकारी उन्होंने फेसबुक के माध्यम से दी है। इसके लिए शहरी विकास एवं नगर निगम की बैठक में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इस संबंध में लिए गए फैसले को सर्मथन दिया है।

बता दें मंगलवार को सीएम योगी ने खानपान की वस्तुओं में प्रदेश के सभी होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंट आदि संबंधित प्रतिष्ठानों की गहन जांच, सत्यापन आदि के भी निर्देश दिए हैं साथ ही मालिकों की आईडी दुकानों पर लगाने को कहा है।

Tags:    

Similar News