केसी त्यागी के इस्तीफे के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता बने राजीव रंजन

Update: 2024-09-01 07:35 GMT

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से राष्ट्रीय महासचिव किशन चंद त्यागी (केसी त्यागी) ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह पर अब जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद को नियुक्त किया गया है। केसी त्यागी के इस्तीफे की बात जेडीयू के महासचिव आफाक अहमद खान ने चिट्ठी जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केसी त्यागी ने पद छोड़ने का कारण निजी बताया है।

जेडीयू के नए राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि उन्होंने निजी और व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी के साथ हैं। जहां तक हमारी नियुक्ति का सवाल है तो पार्टी ने पूर्व में भी जो जिम्मेदारी दी है उसको ईमानदारी के साथ मैंने किया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभारी हूं। निःसंदेह जो पार्टी की अपेक्षाएं हैं उस कसौटी पर मैं खड़ा उतरने की कोशिश करूंगा।

Tags:    

Similar News