रोहित और विराट के बाद रविंद्र जडेजा ने भी टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास

Update: 2024-06-30 17:42 GMT

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रविंद्र जडेजा इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी संन्यास का ऐलान कर दिया। बता दें इससे पहले टी20 विश्व कप जीतने के तुरंत बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इसके कुछ ही देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्व विजेता टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का फैसला सुनाया।

अब रविंद्र जडेजा ने ऐलान करते हुए इंस्टाग्राम पर भावुक मेसेज लिखा। उन्होंने कहा कि मैं भरे दिल से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को अलविदा कह रहा हूं। गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक मजबूत घोड़े की तरह मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। इसके साथ ही जडेजा ने अन्य प्रारूपों पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं वनडे और टेस्ट खेलना जारी रखूंगा। टी20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था। मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का यह सबसे सर्वोच्च स्थान है। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद।

Tags:    

Similar News