दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव, कहीं लगा जाम तो कहीं गिरा पेड़

Update: 2024-08-29 05:25 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में देर रात से लगातार बारिश हुई। इसके चलते कई इलाकों में भीषण जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। तो वहीं कहीं जगहों पर पेड़ भी गिर गए। वहीं नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबद, ग्रेटर नोएडा समेत कई इलाकों में भी भारी बारिश हुई।

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भी आंधी और बिजली के साथ जमकर बारिश हुई थी। वहीं भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली में आज भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी आज भारी बारिश का अनुमान है।

राष्ट्रीय राजधानी में लगातार भारी बारिश के बाद एपीएस कॉलोनी, धौला कुआं, वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली कैंट के परेड रोड अंडरपास, आईटीओ रिंग रोड़ समेत कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम देखने को मिला। इसके चलते गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है।

Tags:    

Similar News