दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आप ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

Update: 2024-12-09 07:59 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। आप ने इस बार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है। इस बार उन्हें पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से मैदान में उतारा गया है। वहीं हाल ही में आप में शामिल हुए अबध ओझा को पटपड़गंज से टिकट दिया गया है।

इसके अलावा AAP ने नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कारला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी, पटेल नगर से प्रवेश रतन, मादीपुर से राखी बिडला, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालन से जोगिंदर सोलंकी, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को टिकट दिया गया हैं। 

Tags:    

Similar News