आप सांसद संजय सिंह ने इस मामले में किया दिल्ली हाईकोर्ट का रुख! 9 सितंबर को अगली सुनवाई

Update: 2024-09-04 09:16 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात नहीं करने देने का आरोप लगाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

संजय सिंह ने याचिका में दावा किया है कि उन्हें जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जेल अधिकारियों ने उन्हें इस आधार पर जेल में केजरीवाल से मिलने की अनुमति नहीं दी कि वे पूर्व कैदी हैं। न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की अध्यक्षता वाली पीठ ने जेल अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 9 सितंबर को होगी।

बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 26 जून को सीबीआई ने केजरीवाल को इसी केस से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था। वहीं ईडी मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है लेकिन सीबीआई मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली है जिसकी वजह से वह अभी भी न्यायिक हिरासत में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।

Tags:    

Similar News