मयूर विहार में कैफे समेत कई दुकानों में लगी भीषण आग, एक फायरमैन घायल, अस्पताल में भर्ती

Update: 2024-07-15 05:30 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के मयूर विहार फेज 2 में नीलम माता मंदिर के पास यूनिफॉर्म बनाने वाली दुकान और कैफे में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और यहां रखा सामान जलकर खाक हो गया है। इस घटना में एक फायरमैन घायल हो गया, उनका नाम दीपक है जो मंडावली फायर स्टेशन में तैनात हैं। वहीं एक व्यक्ति को छत से बचाया गया है।

दिल्ली फायर सर्विस के चीफ फायर ऑफिसर एसके दुआ ने कहा कि बीती रात 11 बजकर 40 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। जब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुची तो आग बिल्डिंग के तीनों फ्लोर पर लग चुकी थी। यहां दमकल की 25 गाड़ियां पहुंची थी। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हमने छत से एक शख्स को बचाया है। इस घटना में हमारा एक कर्मचारी घायल हो गया है। जिसे अस्पताल भेज दिया गया है। इस कॉम्पलेक्स में 25 से 30 दुकानें थी और जिसमें से 12 से 15 दुकानों को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है।

Tags:    

Similar News