हाथरस भगदड़ मामले में एसडीएम, सीओ और तहसीलदार समेत 6 सस्‍पेंड, एसआईटी की रिपोर्ट में बाबा का नाम नहीं

Update: 2024-07-09 08:10 GMT

हाथरस। हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में हुई भगदड़ मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस हादसे पर विशेष जांच टीम (एसआईटी) की 300 पन्‍नों की जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। यह रिपोर्ट मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के सामने पेश की गई। इस रिपोर्ट के बाद शासन ने सिकन्द्राराऊ एसडीएम, सीओ और तहसीलदार सहित 6 अधिकारी सस्‍पेंड कर दिए हैं।

एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सत्संग का आयोजन कराने वाली कमेटी की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि रिपोर्ट में भोले बाबा का जिक्र नहीं है। एसआईटी ने अपने रिपोर्ट में यह भी कहा कि इसकी और गहनता से जांच की जरूरत है, जिससे घटना से जुड़े कुछ बड़े खुलासे होने का अंदेशा लगाया जा सके। जानकारी के मुताबिक, एसआईटी की इस रिपोर्ट में 119 लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।

बता दें कि दो जुलाई को हाथरस के सिकन्द्राराऊ इलाके में भोले बाबा के सत्संग कार्यक्रम में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने का एलान किया है।

Tags:    

Similar News