भाजपा सांसद ओम बिरला चुने गए लोकसभा के अध्यक्ष, पीएम मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दी बधाई

Update: 2024-06-26 06:27 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है। लोकसभा में बुधवार को ओम बिरला का चुनाव ध्वनिमत से हुआ। ओम बिरला के स्पीकर बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने उन्हें बधाई दी। बता दें कि ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर बने हैं। वह राजस्थान के कोटा से लोकसभा सांसद हैं।

लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने के बाद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे। ओम बिरला को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू लोकसभा अध्यक्ष के आसन तक ले गए। यह एक संसदीय परंपरा है। लोकसभा अध्यक्ष को निष्पक्ष माना जाता है। उसे सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के हितों का भी ध्यान रखना पड़ता है। इसी वजह से नेता सदन और नेता विपक्ष उन्हें आसन तक लेकर जाते हैं।

Tags:    

Similar News