यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ीं, NCW ने 17 फरवरी को तलब किया

Update: 2025-02-11 17:53 GMT

नई दिल्ली। यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर रणवीर इलाहाबादिया और स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को असम में उनके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी 17 फरवरी को तलब किया है।

NCW ने क्यों लिया संज्ञान?

राष्ट्रीय महिला आयोग ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और स्टैंड-अप कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के निर्माताओं सहित अन्य लोगों को कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में नोटिस भेजा है। आयोग ने कहा कि इन टिप्पणियों से व्यक्ति की गरिमा का उल्लंघन होता है, जो समाज में समानता और आपसी सम्मान बनाए रखने के सिद्धांतों के खिलाफ है।

किन-किन लोगों को तलब किया गया है?

NCW ने जिन लोगों को 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है, उनमें रणवीर इलाहाबादिया (यूट्यूबर), समय रैना (स्टैंड-अप कॉमेडियन), अपूर्वा मखीजा (सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर), तुषार पुजारी (शो के निर्माता), सौरभ बोथरा (शो के निर्माता) शामिल हैं।

क्या है पूरा मामला?

बता दें, कि हाल ही में यूट्यूब पर 'इंडियाज गॉट लेटेंट' का एक एपिसोड प्रसारित किया गया था, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस बयान को लेकर देशभर में कड़ा विरोध हुआ, जिसके बाद वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया।

कानूनी कार्रवाई कहां-कहां हुई?

इस विवाद के चलते मुंबई और गुवाहाटी में रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इंदौर में भी मंगलवार को इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई, जहां वकील अमन मालवीय ने एफआईआर दर्ज कर शो को बंद करने की मांग की।

Tags:    

Similar News