यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट का किया रुख! देशभर की एफआईआर को जोड़ने की मांग
By : Tripada Dwivedi
Update: 2025-02-14 06:26 GMT
नई दिल्ली। यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में एक यूट्यूब शो में की गई अश्लील टिप्पणियों के कारण अपने खिलाफ देशभर में दर्ज कई एफआईआर को एक साथ जोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
उनके वकील, अधिवक्ता अभिनव चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि इलाहाबादिया के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं और असम पुलिस ने उन्हें तलब किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले में पहले ही तारीख दी जा चुकी है।
इस विवाद के बाद, इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगी है। वर्तमान में, सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई की प्रतीक्षा है।