15-15 करोड़ देकर AAP के 7 विधायकों को खरीदने के आरोप से उठेगा पर्दा? LG के आदेश पर एसीबी ने शुरू की जांच
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायकों को रिश्वत की पेशकश के आरोपों पर अब एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) जांच होगी। दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) के प्रधान सचिव ने इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जांच के आदेश दिए हैं।
भाजपा की शिकायत के आधार पर यह जांच शुरू की गई है। भाजपा ने दावा किया था कि ये आरोप झूठे, निराधार और पार्टी की छवि खराब करने के उद्देश्य से लगाए गए हैं। साथ ही, पार्टी ने आरोप लगाया कि चुनाव के तुरंत बाद इस तरह के दावे करके दिल्ली में अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है।
दरअसल, गुरुवार को आप सांसद संजय सिंह ने दावा किया था कि भाजपा ने आप के सात विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी। इस दावे के बाद भाजपा ने उपराज्यपाल से इसकी शिकायत की थी और अब मामले की जांच एसीबी को सौंप दी गई है।