पीएम मोदी ने संघ के 100 साल पूरा होने पर स्वयंसेवकों की तारीफ में बांधे पुल, कहा-सौ वर्ष पहले बोया गया पेड़ अब वटवृक्ष बना

Update: 2025-03-30 09:46 GMT

नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुख्यालय का भी दौरा किया। पीएम संघ के 100 साल पूरा होने पर आरएसएस के नागपुर मुख्यालय पहुंचे। यहां पीएम ने स्वयंसेवकों की तारीफ में पुल बांधे हैं। 

दो महान लोगों को श्रद्धांजलि देना सम्मान की बात

दरअसल, पीएम मोदी ने डॉ. हेडगेवार और एमएस गोलवलकर को लेकर कहा कि मेरे जैसे अनगिनत लोग परम पूज्य डॉक्टर साहब और पूज्य गुरुजी के विचारों से प्रेरणा और शक्ति प्राप्त करते हैं। इन दो महान लोगों को श्रद्धांजलि देना सम्मान की बात है, जिन्होंने एक मजबूत, समृद्ध और सांस्कृतिक रूप से गौरवशाली भारत की कल्पना की थी।

पीएम ने आरएसएस के संस्थापक के योगदान को किया याद 

बता दें कि पीएम मोदी ने आरएसएस के संस्थापक डॉ. हेडगेवार और गुरुजी गोलवलकर को पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं पीएम ने उनके योगदान को याद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संघ का 100 साल पहले बोया गया पेड़ अब वटवृक्ष बन गया है। 

हालांकि पीएम ने आगे कहा कि इसी साल आरएसएस की गौरवशाली यात्रा का 100 साल पूरे हो रहे हैं और इस अवसर पर मुझे स्मृति मंदिर जाकर पूज्य डॉ. साहब और पूज्य गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य मिला है।

वहीं पीएम ने यहां माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला भी रखी। पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे ।

Tags:    

Similar News