पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिजनों से सीएम योगी ने की मुलाकात, कहा-आतंकवाद ले रहा अंतिम सांस

यह दोहरी सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और आगे भी काम करती रहेगी।;

Update: 2025-04-24 05:13 GMT

कानपुर। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में मुलाकात की है। वहीं इस आतंकी हमले के बाद देश में लोगों के अंदर आक्रोश है। इस हमले में 28 लोगों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया। हालांकि इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन लिए हैं।

आतंकवाद अपनी अंतिम सांसों पर

बता दें कि शुभम के परिजनों से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने पत्रकारों से बात की। सीएम योगी ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें कानपुर का एक व्यक्ति मारा गया। शुभम द्विवेदी की दो महीने पहले ही शादी हुई थी और वहां आतंकी हमले में उनकी मौत हो गई। यह आतंकियों द्वारा किया गया बहुत ही कायराना हमला है और यह दर्शाता है कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांसों पर है। भारत जैसे देश में इस तरह की घटना स्वीकार्य नहीं है।

देश उनके साथ खड़ा है

वहीं सीएम ने इस दौरान आगे कहा कि केंद्र सरकार की कार्रवाई आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकने वाली है। केंद्रीय गृह मंत्री ने इलाकों का निरीक्षण किया है और आतंकवाद की समस्या के समाधान के लिए आगे भी कदम उठाए जाएंगे। देश को पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा करना चाहिए। मैं शुभम द्विवेदी के परिवार से मिला हूं। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। देश उनके साथ खड़ा है।

जघन्य घटना के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा

बता दें कि मैं यह भी आश्वासन देता हूं कि इस जघन्य घटना के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह दोहरी सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और आगे भी काम करती रहेगी।

Tags:    

Similar News