लगातार 5 हार के बाद क्या वापसी करेगा राजस्थान रॉयल ? गुजरात टाइटंस से है मुकाबला
राजस्थान रॉयल से जीतने के बाद गुजरात टाइटंस पहले स्थान पर आ जाएगा;
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में लगातार 5 हार के बाद क्या राजस्थान रॉयल वापसी करेगा। राजस्थान का सोमवार शाम गुजरात टाइटंस से मुकाबला होना है। गुजरात टाइटंस लगातार मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर है। राजस्थान रॉयल के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होगा। वहीं गुजरात टाइटंस मैच जीतने के बाद प्लेऑफ में जाने की तैयारी करेगा।
जयपुर में होगा मुकाबला
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल के बीच जयपुर के मैदान में मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इससे पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल को हराया था। शाम के समय होने वाले मैच पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर पसीना बहाया।
नौंवें स्थान पर है राजस्थान रॉयल
अंक तालिका की बात करें तो राजस्थान रॉयल की टीम नौंवें स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स अभी तक 9 मैच खेल चुकी है। जिसमें वह दो ही मैच जीत पाई है। 7 मैच उन्हें गवाने पड़े हैं। 9 मैच राजस्थान रॉयल्स की टीम के चार अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स से नीचे चेन्नई सुपर किंग की टीम है।
गुजरात टाइटंस दूसरे नंबर की टीम
अंक तालिका में गुजरात टाइटंस दूसरे नंबर की टीम है। गुजरात टाइटंस की टीम अब तक आठ मैच खेल चुकी है। 6 मैच में उन्हें जीत मिली है। दो मैच गुजरात टाइटंस को गंवाने पड़े हैं। गुजरात टाइटंस 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस अपने पिछले दोनों मैच जीते हुए हैं। गुजरात टाइटंस अगर यह मैच जीत जाता है। तो वह पहले स्थान पर आ जाएगा।