ये क्या... लोनी के पैठ बाजार में भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर सब्जी बेचने क्यों बैठ गए ?
गाजियाबाद। पैठ बाजार बंद करने के आदेश के विरोध में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर लोनी दो नंबर नीलम फैक्टरी रोड पर सब्जी बेचने पहुंचे। उन्होंने सब्जी का ठिया लगाया। विधायक ने पुलिस कमिश्नर और लखनऊ में बैठे अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए।
विधायक ने बताया कि कमिश्नर द्वारा बाजार बंद करने के आदेश के बाद लोगों को व्यापार करने में परेशानी आ रही है। अब लोगों पर व्यापार नहीं है। लोग भूखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। कुछ व्यापारी उनसे मिलने उनके निवास पर पहुंचे थे। इसके बाद वह खुद अपनी सब्जी की दुकान लगाकर सड़क पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस से कहा कि आप उन्हें गिरफ्तार कर ले। कमिश्नर पर आरोप लगाया है कि यह सब काम दिल्ली के चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया है। इस आदेश को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के चुनाव में मुद्दा बनाया है। दिल्ली विधानसभा की करीब 20 सीटों पर इसका प्रभाव पड़ा है। अधिकारी समाजवादी पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।