Waqf Amendment Bill: ‘बंगाल में वक्फ संशोधन अधिनियम लागू नहीं होगा’, हिंसा के बाद सीएम ममता बनर्जी ने किया एलान
ममता बोलीं- अगर तुम मुझे गोली भी मार दो फिर भी मेरे मन से एकता नहीं निकाल सकते;
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के चलते बड़ा एलान कर दिया है। सीएम ममता ने कहा है कि केंद्र का वक्फ संशोधन कानून बंगाल में लागू नहीं होगा। उन्होंने कोलकाता में जैन समुदाय के एक कार्यक्रम में अल्पसंख्यकों और उनकी संपत्ति की रक्षा करने की बात कही।
क्या बोलीं सीएम ममता?
कार्यक्रम के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं जानती हूं वक्फ कानून के लागू होने से आप दुखी हैं। आप भरोसा रखें, बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे कोई समाज में फूट डालकर राज कर सके।
सीएम ममता ने आगे कहा कि बांग्लादेश की स्थिति देखिए। इसे अभी पारित नहीं करना चाहिए था। आपको जीयो और जीने दो का संदेश देना चाहिए। बंगाल में रहने वालों को सुरक्षा देना हमारा काम है। उन्होंने कहा कि याद रखें दीदी आपकी और आपकी संपत्ति की रक्षा करेंगी। अगर हम साथ रहेंगे, तो हम दुनिया जीत सकते हैं।
ममता बनर्जी ने बंगाल के बारे में बात करते हुए ये भी कहा कि हम लोग हर परंपरा को मानते हैं। मुझे कहा जाता है कि आप हर धर्म के कार्यक्रम में क्यों जाती हैं? मैं उनको कहती हूं कि मैं हमेशा जाती रहूंगी, अगर तुम मुझे गोली भी मार दो फिर भी मेरे मन से एकता नहीं निकाल सकते।
वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में भड़की है हिंसा
बीते दिन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून संसद में पारित होने के बाद लोगों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर तोड़फोड़ की और पुलिस के वाहनों को आग लगा दी थी। इस हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद इलाके में धारा 163 लागू कर दी गई है और इंटरनेट निलंबित रखा गया है। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।