अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार संग पहुंचे भारत, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर होगी बातचीत
उपराष्ट्रपति वेंस अर्थव्यवस्था, व्यापार और भूराजनीतिक संबंधों पर बातचीत के लिए पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।;
नई दिल्ली। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज चार दिवसीय यात्रा के लिए भारत पहुंचे हैं। दिल्ली पहुंचते ही जेडी वेंस जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी वेंस उषा वेंस का शानदार स्वागत किया गया। वहीं जेडी वेंस आज पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे। उपराष्ट्रपति वेंस अर्थव्यवस्था, व्यापार और भूराजनीतिक संबंधों पर बातचीत के लिए पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।
यह यात्रा 21 से 24 अप्रैल तक चलेगी
बता दें कि यह उनकी पहली भारत यात्रा है जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत सहित लगभग 60 देशों के खिलाफ व्यापक टैरिफ व्यवस्था लागू करने और फिर उसे रोकने के हफ्तों बाद हो रही है। वेंस इटली के दौरे के बाद भारत पहुंचे हैं। उनकी यह यात्रा 21 से 24 अप्रैल तक चलेगी। वहीं वेंस और उनका परिवार दिल्ली के अलावा जयपुर और आगरा भी जाएगा। वेंस की यात्रा को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण राजनयिक मिशन के रूप में देखा जा रहा है।
दोनों देशों के बीच संबंध होंगे बेहतर
मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के साथ वेंस की बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें फोकस प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने के साथ-साथ दोनों देशों के बीच संबंधों को और बेहतर बनाने के तरीकों पर रहेगा। हालांकि कहा जा रहा है कि जेडी वेंस और प्रधानमंत्री मोदी की इस बैठक में भारतीय टीम में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा के शामिल हो सकते हैं।
पीएम मोदी और जेडी वेंस की मुलाकत पर कांग्रेस ने कसा तंज
प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच बैठक को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। दरअसल,कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश अपने एक्स पोस्ट में पूछा कि क्या वह भारतीय छात्रों को अमेरिका में डर के माहौल में रहने के लिए मजबूर किए जाने के तरीके पर भारत की चिंताओं से भी अवगत कराएंगे। क्या प्रधानमंत्री भारतीय नागरिकों को निर्वासित करने के तरीके, विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में निहित बहुपक्षीय नियम-आधारित व्यापार प्रणाली के ''पूर्ण विनाश'' पर भारत की चिंता और पेरिस समझौते एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से अमेरिका के हटने पर भारत की चिंताओं से अवगत कराएंगे।