महाकुंभ के 39वें दिन भी श्रद्धालुओं में रहा भारी उत्साह, 56 करोड़ से अधिक लोग संगम में लगा चुके हैं डुबकी
प्रयागराज। महाकुंभ के 39वें दिन भी श्रद्धालुओं में जमकर उत्साह देखा जा रहा है। संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। संगम की ओर आने जाने वाले रास्तों पर काफी भीड़ देखने के लिए मिल रही है। प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ 2025 का हिस्सा बनने के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी है। वहीं मेला 26 फरवरी तक चलेगा। फिलहाल 56 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि मेला खत्म होने तक डुबकी लगाने वालों की संख्या 60 करोड़ के पास होगी या पार होगी, यह मेला खत्म होने के बाद ही पता चल पाएगा।
श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं
बता दें यूनेस्को के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक टिम कर्टिस ने महाकुंभ में पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई। एस दौरान कर्टिस ने कहा कि यूनेस्को शिक्षा, विज्ञान और संस्कृति के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के समाधान और वैश्विक शांति को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। टिम कर्टिस बुधवार को परमार्थ निकेतन शिविर में पहुंचे थे। उन्होंने स्नान कर विश्व शांति, सौहार्द और सुरक्षा की कामना की है। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक शांति और सुरक्षा और अनेक विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई है। हालांकि मेला का समापन निकट है फिर भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है।