विदेशी धरती पर राहुल के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर दिए बयान को लेकर घमासान, बीजेपी ने किया वार, जानें क्या कहा
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि विदेशी धरती पर देश का अपमान करना राहुल गांधी की पुरानी पहचान है।;
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी दो दिन के अमेरिका दौरे पर हैं। वहीं इस दौरान राहुल गांधी ने कुछ ऐसा बोला है जिससे देश में राजनीति शुरु हो गई है। वहीं राहुल गांधी को लेकर पहले ही ऐसा कहा जा रहा था कि वो फिर विदेश की धरती पर मोदी सरकार और देश के आतंरिक मुद्दों पर बोलेंगे, हुआ भी कुछ ऐसा ही।
65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया
बता दें कि उन्होंने बोस्टन में ब्राउन यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ एक सत्र में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने पिछले साल हुए महाराष्ट्र चुनाव का मुद्दा उठाया। उन्होंने देश की चुनाव प्रणाली और निर्वाचन का आयोग की मंशा को कटघरे में खड़ा किया। इस दौरान राहुल ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में युवा मतदाताओं की संख्या से ज्यादा मतदान हुआ। यह एक तथ्य है। चुनाव आयोग ने हमें शाम 5.30 बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए। शाम 5:30 से 7:30 बजे के बीच जब वोटिंग बंद हो जानी चाहिए थी, 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया। अब ऐसा होना संभव नहीं है।
दरअसल, एक मतदाता को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने में लगभग 3 मिनट लगते हैं। अगर आप हिसाब लगाएंगे तो इसका मतलब यह होगा कि रात 2 बजे तक मतदाताओं की कतारें लगी रहीं। वे पूरी रात मतदान करते रहे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
कामकाज में समझौता किया जा रहा है
वहीं राहुल ने आगे चुनाव आयोग पर वार करते हुए कहा कि चुनाव आयोग से हमने वीडियो मांगे, क्योंकि आयोग वीडियोग्राफी कराता है। हमारे मांगने के बाद उन्होंने सिर्फ हमारी अपील खारिज ही नहीं की बल्कि नियमों को ही बदल दिया। ऐसे में साफ पता चलता है कि चुनाव आयोग में सबकुछ ठीक है। कामकाज में समझौता किया जा रहा है। हमने सार्वजनिक मंचों से कई बार महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सवाल उठाए हैं। धांधली उजागर की है, लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं है। यह पहली बार नहीं है कि जब राहुल गांधी विदेश की धरती पर भारत सरकार तंज किया है इससे पहले भी राहुल में ऐसा ही बयान दिया था। जिससे देश में जमकर सियासी बवाल मचा था।
कांग्रेस पार्टी पूरे देश में अशांति का माहौल बना रही
बता दें कि राहुल गांधी के इस बयान के बाद अब बीजेपी उनपर हमलावर है। वहीं बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि विदेशी धरती पर देश का अपमान करना राहुल गांधी की पुरानी आदत है। वे लंबे समय से ऐसा करते आ रहे हैं। ईडी ने अपनी चार्जशीट में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नाम का उल्लेख किया है। वे देश को लूटने के आरोप में जेल भी जा सकते हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी पूरे देश में अशांति का माहौल बना रही है। जो लोग 50,000 रुपये की जमानत पर बाहर हैं, अगर उन्हें लगता है कि वे विदेश जाकर वहां बोलकर इस महान लोकतंत्र की छवि को नष्ट कर सकते हैं, तो वे पूरी तरह गलत हैं।
हालांकि राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि राहुल गांधी तय करें कि जब वे झारखंड में जीते थे, तब क्या देश में अलग चुनाव आयोग था? जहां भी वे जीतते हैं, वहां कहते हैं कि ईवीएम ठीक है और जहां भी वे हारते हैं, वहां कहते हैं कि चुनाव आयोग और ईवीएम गलत है।