राजा भैया के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी, टॉर्चर करने का लगाया आरोप

By :  Neeraj Jha
Update: 2025-03-09 14:18 GMT

नई दिल्ली। यूपी के कद्दावर नेता और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ उनकी पत्नी भानवी सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह प्राथमिक दिल्ली की सफदरगंज थाने में दर्ज कराई गई है। पत्नी ने राजा भैया पर शारीरिक और मानसिक रूप से टॉर्चर करने का आरोप लगाया है।

बता दें कि भानवी सिंह का राजा भैया से काफी पहले से विवाद चल रहा है। दोनों अलग-अलग रहते हैं। जहां भानवी दिल्ली में रहती है वही राजा भैया उत्तर प्रदेश में अपने इलाके में रहते हैं। दोनों के बीच दिल्ली के साकेत कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। वहीं घरेलू हिंसा का भी एक मामला दिल्ली के राहुल एवेन्यू कोर्ट में चल रहा है। अब इस नई प्राथमिक से राजा भैया की परेशानी और बढ़ जाएगी, उन्हें दिल्ली के थाने में आना पड़ेगा।

भानवी ने अपनी शिकायत में पति के खिलाफ शारीरिक और मानसिक क्रूरता के आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि शादी के बाद से ही वह परेशान थीं। परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। पुलिस ने इस संबंध में फिलहाल दहेज उत्पीड़न (आईपीसी-498ए) का मामला दर्ज किया है। भानवी का आरोप है कि लगातार मारपीट के कारण उनके शरीर के अंग भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। बता दें कि जनसत्ता पार्टी लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और भानवी सिंह की वर्ष 1995 में शादी हुई थी।

Tags:    

Similar News