घरेलू शेयर बाजार शानदार उछाल के साथ खुला! निफ्टी में तेजी, सेंसेक्स में 1,750 अंक की बढ़त

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,750.37 अंक उछलकर 76,907.63 अंक पर पहुंचा जबकि निफ्टी 539.8 अंक बढ़कर 23,368.35 अंक पर कारोबार करता दिखा।;

Update: 2025-04-15 05:12 GMT

नई दिल्ली। तीन दिन की छुट्टी के बाद आज घरेलू शेयर बाजार उछाल के साथ खुला है। शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी देखी गई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,750.37 अंक उछलकर 76,907.63 अंक पर पहुंचा जबकि निफ्टी 539.8 अंक बढ़कर 23,368.35 अंक पर कारोबार करता दिखा।

वहीं आज भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले हैं। शेयर बाजार में यह तेजी अमेरिकी सरकार के हालिया बयानों और टैरिफ पर रोक से जुड़ी कार्रवाइयों के बाद आई। अमेरिकी टैरिफ में संभावित राहत के संकेत के बीच निफ्टी 50 इंडेक्स 539.80 अंक या 2.36 फीसदी से अधिक उछलकर 23,368.35 अंक पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 1,679.20 अंक या 2.23 फीसदी बढ़कर 76,836.46 अंक पर खुला।

वैश्विक बाजारों ने दी सकारात्मक प्रतिक्रिया

बता दें कि वैश्विक बाजारों ने भी शेयर बाजार में आई तेजी पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। बीते दिन एशियाई, यूरोपीय और अमेरिकी बाजार सभी हरियाली के साथ बंद हुए थे। प्री-मार्केट ट्रेडिंग में यूएस बिग टेक कंपनियों ने 6 फीसदी से अधिक की बढ़त देखी। वहीं बाजार में भारतीय निवेशकों ने विश्वास दिखाना जारी रखा। मार्च में नकदी की कमी के बावजूद भारतीय एसआईपी निवेशकों ने इक्विटी म्यूचुअल फंड में 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया। जिससे बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिला।

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों में अधिक व्यापार रियायतों के ऐलान के बाद बाजार में सुधार देखने के लिए मिला है। 

Tags:    

Similar News