अब तक के सबसे बड़े रक्षा सौदे को मिली मंजूरी, भारत खरीदेगा 156 स्वदेशी एलसीएच प्रचंड चॉपर, जानें इसमें क्या है खास
इस रक्षा सौदे से हथियारों के स्वदेशीकरण को मिलेगा बढ़ावा;
नई दिल्ली। भारत ने 156 मेड इन इंडिया लाइट कॉम्बैट प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए अब तक के सबसे बड़े रक्षा सौदे को मंजूरी दे दी है। सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की आज हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
भारत ने 156 स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला लिया है। रक्षा अधिकारी के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यह अब तक का सबसे बड़ा रक्षा सौदा है। इसे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है। वहीं रक्षा अधिकारियों ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 में रक्षा मंत्रालय ने 2.09 लाख करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं। रक्षा क्षेत्र में इस बड़े सौदे से न केवल भारत की आत्मनिर्भरता बढ़ेगी बल्कि हथियारों के स्वदेशीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।
क्या हैं एलसीएच प्रचंड की खूबियां?
एलसीएच प्रचंड हेलीकॉप्टर 51.10 फीट लंबा और 15.5 फीट ऊंचा है, जिसका वजन 5800 किलोग्राम है। साथ ही इस हेलिकॉप्टर पर 700 किलोग्राम के हथियार लगाए जा सकते हैं और इस वजन के साथ यह हेलिकॉप्टर 16,400 फीट की ऊंचाई पर भी टेक ऑफ कर सकता है। वहीं इसकी अधिकतम रफ्तार 268 किमी प्रतिघंटा है और यह लगातार 3 घंटे 10 मिनट तक उड़ान भर सकता है। एलसीएच प्रचंड हेलीकॉप्टर में दो लोग बैठ सकते हैं।