26/11 मुंबई आतंकी हमले का मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को कल भारत लाया जा सकता है, अमेरिका में कई एजेंसियां प्रक्रिया पूरी करने में जुटीं

Update: 2025-04-09 06:55 GMT

नई दिल्ली। 26/11 मुंबई आतंकी हमले मामले में भारत को बड़ी सफलता मिली है। फिलहाल जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार कल 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत लाया जा सकता है। राणा के सरेंडर के लिए भारत की कई एजेंसियों की टीमें इस समय अमेरिका में मौजूद हैं और प्रक्रिया पूरी करने में जुटी हैं। राणा पर 2008 में हुए मुंबई हमले में शामिल होने का आरोप है, जिसमें 166 लोगों की जान गई थी।

राणा को डेविड कोलमैन हेडली का खास साथी भी कहा जाता है

बता दें कि राणा को डेविड कोलमैन हेडली का खास साथी भी कहा जाता है। तहव्वुर हुसैन आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है। कहा जाता है कि हमलों से पहले तहव्वुर और हेडली में कई बार मीटिंग हुई। डेविड कोलमैन हेडली ने अपने बयान में अमेरिकी जांच एजेंसियों के समक्ष तहव्वुर का नाम लिया था। डेविड कोलमैन हेडली ही वो आतंकी है, जो हमले से पहले मुंबई आया था और मुंबई के ताज होटल, चबाड हाउस, लियोपोल्ड कैफे समेत कई मुख्य जगहों की रेकी की थी।

इसके बाद में आईएसआई और पाकिस्तानी सेना द्वारा प्रशिक्षण आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के आतंकियों ने मुंबई के ताज होटल, बार, रेस्टोरेंट और चबाड हाउस समेत कई जगहों पर हमला किया। 

दरअसल, तहव्वुर के खिलाफ दाखिल चार्ज शीट के अनुसार 26 नवंबर को हमले से ठीक पहले मुंबई के पवई में एक होटल में दो दिनों तक राणा रुका था जबकि तहव्वुर राणा 11 नवंबर 2008 को भारत आया और 21 नवंबर तक भारत में रहा।

फिलहाल लॉस एंजेलिस की जेल में बंद

बता दें कि पाकिस्तानी अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली के लिए नकली कागजातों के जरिए तहव्वुर ने ही भारतीय टूरिस्ट वीजा दिलाने में मदद की थी। मुंबई हमले की प्लानिंग के दौरान हेडली और राणा के बीच ईमेल के जरिए हुई बातचीत भी एजेंसी को मिली। जिसमें हेडली ने पाकिस्तानी सेना (आईएसआई) के मेजर इकबाल की ईमेल आईडी मांगी थी।

वहीं मेजर इकबाल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ा है। 26/11 आतंकी हमले के पीछे आईएसआई की साजिश थी। मेजर इकबाल को भी भारतीय एजेंसियों ने तहव्वुर और कोलमैन हेडली के साथ आरोपी बनाया है। पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर के पद पर रह चुका भारत का वांटेड और मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा फिलहाल लॉस एंजेलिस की जेल में बंद है।

Tags:    

Similar News