जया बच्चन के महाकुंभ बयान पर बवाल, विश्व हिंदू परिषद ने की गिरफ्तारी की मांग
नई दिल्ली। जया बच्चन के महाकुंभ के बयान पर सियासी बवाल मच गया है। उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में जया बच्चन ने कहा था कि देश में अगर सबसे दूषित जल कहीं है तो वह कुंभ में है।
उन्होंने महाकुंभ प्रसाशन पर आरोप लगाया है कि हादसे के बाद पार्थिव शरीरों को गंगा नदी में बहा दी गई है। यही पानी लोगों तक पहुंच रहा है। इसपर कोई सफाई नहीं दे रहा है। जो कि देश का असली मुद्दा है। उन्होंने वीआईपी ट्रीटमेंट को लेकर कहा कि इस देश में कमजोर लोगों को कोई नहीं पूछता। उनको कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलता। VIP आते हैं, नहाते हैं और चले जाते हैं। उनको स्पेशल ट्रीटमेंट दी जाती है। आम आदमी के लिए महाकुंभ में कोई मदद नहीं है। राज्य और केंद्र सरकार को सदन में बताना चाहिए कि कुंभ में क्या हुआ है।
इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद ने कई आपत्ति जाहिर की है। वीएचपी के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि गलत और झूठे बयानों के जरिए सनसनी फैलाने के लिए जया बच्चन को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ आस्था और भक्ति का आधार है। जहां धर्म, कर्म और मोक्ष मिलता है।