सूडान में RSF का हमला: सबरीन मार्केट में 54 की मौत, 158 घायल

Update: 2025-02-01 17:44 GMT

नई दिल्ली। सूडान में सेना के खिलाफ लड़ रहे कुख्यात अर्धसैनिक समूह रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) ने शनिवार को ओमडुरमैन के सबरीन मार्केट पर हमला कर दिया। इस हमले में 54 लोगों की मौत हो गई, जबकि 158 लोग घायल हो गए।

सरकार के प्रवक्ता खालिद अल-अलेसिर ने इस हमले की कड़ी निंदा की और इसे "मानवता के खिलाफ एक क्रूर कृत्य" करार दिया। उन्होंने बताया कि हताहतों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जबकि निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का घोर उल्लंघन बताया।

बता दें, कि सूडान में अप्रैल 2023 से सेना और RSF के बीच सत्ता संघर्ष चल रहा है, जो भीषण गृहयुद्ध में तब्दील हो चुका है। इस संघर्ष में अब तक 28,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जबकि लाखों लोग बेघर हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News