विधानसभा सत्र में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, आतिशी ने सीएम से की मुलाकात, जानें कौन सा वादा याद दिलाया

Update: 2025-02-24 08:24 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर अरविंद सिंह लवली ने सभी विधायकों को विधानसभा की शपथ दिलाई। सीएम रेखा गुप्ता से लेकर सभी भाजपा, आप और कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। फिलहाल सदन की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित हो गई है। दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात की। इस दौरान विधायकों के हाथ में प्लेकार्ड थे, जिसमें महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये देने की मांग की गई थी।

2500 रुपए दिल्ली की हर महिला के खाते में जरूर जाए

दरअसल, सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात करने पर विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, आज हम सत्र के दौरान मुख्यमंत्री से मिलने गए और हमने उनसे कहा कि जो पहली कैबिनेट का वादा था मोदी जी ने जो गारंटी दी थी वो वादा तो टूट गया है, 8 मार्च को हम उम्मीद करते हैं कि पहली किश्त महिला सम्मान योजना की 2500 रुपए दिल्ली की हर महिला के खाते में जरूर जाए। तो हम सभी इसका इंतजार कर रहे हैं।

बता दें आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता के लिए आप लगभग 2.5 गुना बजट बढ़ाकर गई है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में काम भी हुआ है और बजट भी बढ़ा है। 10 सालों में दिल्ली का बजट 32 हजार करोड़ से 77 हजार करोड़ पहुंचा है।

Tags:    

Similar News