Tahawwur Rana: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को एनआईए कोर्ट में किया गया पेश, 12 दिन तक बढ़ी हिरासत
एनआईए की टीम ने दलील रखी कि तहव्वुर राणा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है;
नई दिल्ली। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। राणा की 18 दिन की हिरासत समाप्त होने के बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष एनआईए न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह के समक्ष पेश किया गया। एनआईए की अर्जी पर कोर्ट ने तहव्वुर राणा की हिरासत 12 दिनों के लिए बढ़ा दी है।
बता दें वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन और विशेष सरकारी अभियोजक नरेन्द्र मान ने जांच एजेंसी एनआईए का प्रतिनिधित्व किया। वहीं दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता पीयूष सचदेवा ने तहव्वुर राणा का पक्ष रखा। इस दौरान एनआईए की टीम ने दलील रखी कि तहव्वुर राणा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। जिसके चलते एनआईए ने कोर्ट से राणा की 12 दिन की हिरासत की मांग की। अब जांच एजेंसी राणा से 12 दिन तक पूछताछ करेगी।
18 दिन की हिरासत में था राणा
26/11 के मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 2023 में उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी, जिसे फरवरी 2025 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतिम रूप से स्वीकृति दी। इसेक बाद राणा को 10 अप्रैल 2025 को भारत प्रत्यर्पित किया गया।
बता दें 11 अप्रैल को भी तहव्वुर राणा को कोर्ट ने 18 दिन की हिरासत में भेजा था। इस दौरान एनआईए ने राणा से मुंबई हमले को लेकर विस्तार से पूछताछ की थी।