पंजाब में बॉयलर फटने से छत गिरी, मलबे में दबने से एक की मौत, कई घायल
लुधियाना। कोहली डाइंग में धमाके के साथ बॉयलर फटने से छत गिर गई। मलबे में दबने से वहां काम कर रहे 20 से अधिक मजदूर दब गए। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई। 15 मजदूरों को अब तक बाहर निकाल लिया गया है। बाकी मजदूरों को बाहर निकलने का काम चल रहा है।
पंजाब के लुधियाना स्थित फोकल प्वाइंट के फेज आठ में स्थित कोहली डाइंग में फटे बॉयलर का धमाका इतना था कि उसकी आवाज से दो मंजिला छत का पिछला हिस्सा भरभरा कर गिर गया।
लुधियाना के डीसीपी जसकिरनजीत सिंह तेजा ने बताया कि मालबे से बाहर निकाले गए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीमों ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया।
सूचना मिलने के बाद जहां जिले के पुलिस अधिकारी के साथ साथ कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां, डीसी जतिंदर जोरवाल सहित प्रशासनिक अधिकारी भी वहां पहुंच गए और उन्होंने रेस्क्यू आपरेशन की कमान संभाली। पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने राहत कार्य शुरू कर दिया था।