रिजवान ने की कोहली की जमकर तारीफ, कहा- हार की वजह पाकिस्तानी की खराब बल्लेबाजी, फील्डिंग और गेंदबाजी
नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रन बनाए, लेकिन भारत ने विराट कोहली के नाबाद 100 रन की बदौलत इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस हार के बाद पाकिस्तान का टूर्नामेंट में सफर लगभग खत्म माना जा रहा है।
पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान हार के बाद काफी निराश नजर आए। उन्होंने स्वीकार किया कि अब उनकी टीम का आगे बढ़ना दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। रिजवान ने कहा कि हम कह सकते हैं कि हमारा अभियान लगभग खत्म हो गया है। हमें अब दूसरों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा, जो एक कप्तान के तौर पर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। हमारी तकदीर हमारे हाथ में होनी चाहिए थी, लेकिन हमने कई गलतियां कीं।
रिजवान ने की कोहली की तारीफ
रिजवान ने मैच के हीरो विराट कोहली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया कह रही थी कि कोहली फॉर्म में नहीं हैं लेकिन उन्होंने इतने बड़े मुकाबले में कितनी आसानी से रन बनाए। उनकी फिटनेस और अनुशासन गजब का है। हमने उन्हें आउट करने की बहुत कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके।
रिजवान ने माना कि पाकिस्तान की हार की वजह उनकी टीम की खराब बल्लेबाजी, फील्डिंग और गेंदबाजी रही। उन्होंने कहा कि हमने टॉस जीता लेकिन इसका फायदा नहीं मिला। हमें लगा कि इस पिच पर 280 का स्कोर अच्छा रहेगा। मगर हमारे खराब शॉट सिलेक्शन ने हमें दबाव में डाल दिया। 240 का स्कोर भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ कम था।
बता दें, कि कल रविवार को भारत की जीत के मुख्य हीरो विराट कोहली रहे। उन्होंने नाबाद 100 रन बनाकर बेहतरीन पारी खेली। विराट के साथ श्रेयस अय्यर ने भी अर्द्धशतक बनाकर मैच को अच्छे रनों की पारी दी। वहीं, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत देकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। भारतीय गेंदबाजो ने भी पाकिस्तान को 240 तक सीमित रखने में अहम भूमिका निभाई। कुलदीप ने तीन विकेट, हार्दिक पांड्या ने दो विकेट, रवींद्र जडेजा ने एक विकेट, हर्षित राणा ने एक विकेट, अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया।
इस जीत के साथ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश की ओर मजबूत कदम बढ़ा लिया है, जबकि पाकिस्तान का अभियान लगभग समाप्त हो चुका है।