आरजी कर केस की पीड़िता हत्या से पहले मानसिक दबाव में थी, कोलकाता के मनोचिकित्सक का दावा

मनोचिकित्सक ने कहा- सीबीआई के सामने गवाही देने को भी हूं तैयार;

Update: 2025-03-25 10:22 GMT

कोलकाता के आरजी कर मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। बंगाल के एक मनोचिकित्सक ने यह दावा किया है कि आरजी कर केस की पीड़िता डॉक्टर भारी मानसिक दबाव से जूझ रही थी। इसके लिए पीड़िता ने मदद भी मांगी थी।

मनोचिकित्सक का दावा

कोलकाता के एक मनोचिकित्सक मोहित रानादिप ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान यह दावा किया कि पीड़िता ने हत्या से एक महीने पहले ही उनकी मदद मांगी थी। पीड़ित ने उन्हें बताया था कि वह लगातार 36 घंटे ड्यूटी कर रही थी और उसके साथ शिफ्ट आवंटन में भेदभाव होता था। साथ ही अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर भी वह तनाव में थी। मनोचिकित्सक ने कहा कि अगर इसके लिए उन्हें सीबीआई के सामने भी गवाही देने होगी तो वह तैयार हैं। उनका कहना है कि उन्होंने पीड़िता को फिर से काउंसलिंग के लिए बुलाया था लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई।

बता दें कि पीड़िता के माता-पिता ने भी यह दावा किया था कि अस्पताल में वित्तीय अनियमिताओं और मेडिकल उपकरण और दवाइयां खरीदने में चल रही धांधली के खिलाफ आवाज उठाने पर पीड़िता को प्रताड़ित किया जा रहा था।

Tags:    

Similar News