तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की तस्वीरें आईं सामने, कमर में जंजीर, हाथ और पैर में बेड़ियां, जानें कब तक एनआईए की हिरासत में रहेगा
नई दिल्ली। 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टर माइंड तहव्वुर राणा को एनआईए अदालत ने 18 दिनों की कस्टडी में भेज दिया है। वहीं तहव्वुर राणा को कल विशेष विमान से अमेरिका से दिल्ली लाया गया था। राणा को यूएस मार्शल ने भारतीय अधिकारियों को सौंपा था। हालांकि इसी बीच अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने प्रत्यर्पण की तस्वीरें जारी की हैं।
26/11 मुंबई हमले के मास्टर माइंड कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में एस मार्शल्स ने पाकिस्तानी नागरिक और कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा की हिरासत भारत के विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों को सौंप दी है। जिसके बाद उसे भारत लाया गया, भारतीय विमान ने बुधवार रात को उड़ान भरी थी। बीच में विमान ने एक ब्रेक लिया था। जिसके बाद गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा।
तहव्वुर राणा अब 18 दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में रहेगा, इस दौरान एजेंसी उससे विस्तृत पूछताछ करेगी ताकि 2008 के आतंकी हमलों के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाया जा सके, जिसमें 166 लोग मारे गए थे और 238 से अधिक घायल हुए थे।