दो सुपरस्टार बिग बी और राजेश खन्ना की नातिन के लोग हो रहे कायल! स्टाइल और लुक्स के आगे बॉलीवुड की अभिनेत्री पड़ी फीकी
मुंबई। बॉलीवुड में लगातार स्टार किड अपना कदम रख रहे हैं। जिसमें कुछ की एक्टिंग को लोगों ने सिर आंखों पर बैठाया जबकि कुछ को सिरे से खारिज कर दिया। वहीं इस वक्त स्टार नातिन छाई हुई हैं। जहां एक तरफ महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा और सुपरस्टार राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका के बॉलीवुड में कदम रखने की जमकर चर्चा हो रही है।
वहीं सोशल मीडिया पर दोनों सुपरस्टार की नातिन की खूबसूरती के लोग कायल हो गए हैं। जहां बीते दिनों नाओमिका अपनी नानी के साथ एक कार्यक्रम में पहुंची थी। लेकिन नाओमिका ने यहां लाइमलाइट में बनी रही। यहां तक कि राजेश खन्ना की नातिन की खूबसूरती आगे बॉलीवुड की अभिनेत्री भी कम है। हालांकि अगर नाओमिका की बात कि जाए तो वह राजेश खन्ना की छोटी बेटी रिंकी खन्ना की बेटी हैं। वहीं नाओमिका फिलहाल न्यूयार्क से स्नातक पढ़ाई कर रही हैं।
वहीं दूसरी तरफ नव्या नवेली नंदा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन हैं। वो भले ही फिल्मों से काफी दूर रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके काफी चर्चे हैं। नव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने स्टाइलिश लुक्स की तस्वीरें साझा करती रहती हैं। उनके लुक्स कई बड़े स्टार किड्स को भी टक्कर देते हैं।
वहीं नव्या की बात कि जाए तो वो भले ही फिल्मों से दूर है लेकिन महाराष्ट्र में कई प्रोजेक्ट पर काम कर चुकी है। हालांकि नव्या ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि वो फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखेंगी। लेकिन नाओमिका को लेकर ऐसा बोला जा रहा है कि वो फिल्मी दुनिया में कदम रख सकती हैं।