संसद बजट सत्र: वक्फ संशोधन विधेयक पर हंगामे के आसार, आयकर विधेयक 2025 भी होगा पेश
नई दिल्ली। संसद में बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी कामकाजी दिन है। आज वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट लोकसभा और राज्यसभा में पेश की जाएगी।
वक्फ संशोधन विधेयक पर विवाद
जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल विधेयक से संबंधित रिपोर्ट और साक्ष्यों का रिकॉर्ड सदन के पटल पर रखेंगे। विपक्षी सांसदों ने इस विधेयक पर कड़ा विरोध जताया है, जिससे दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं।
इसके अलावा, आज आयकर विधेयक 2025 भी संसद में पेश किया जाएगा। इस विधेयक को आयकर प्रावधानों को सरल और सहज बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। ‘आकलन वर्ष’ जैसी तकनीकी शब्दावली की जगह ‘कर वर्ष’ की संकल्पना लाई गई है, जिससे करदाताओं के लिए इसे समझना और पालन करना आसान होगा।
संसद के बजट सत्र के अंतिम कामकाजी दिन कई अहम बहसों और संभावित हंगामे के बीच महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होने की संभावना है।