Pahalgam Attack : ढल गई डल झील की रौनक! स्कूलों की छुट्टियों पर कराई गई बुकिंग पर्यटकों ने कैंसिल की

खाली पड़े हैं कश्मीर के पर्यटक स्थल;

By :  Aryan
Update: 2025-04-28 04:31 GMT

नई दिल्ली। कश्मीर में हुए आतंकी हमले ने डल झील की रौनक को गायब कर दिया है। सुरक्षा का हवाला देकर कश्मीर घूमने जाने वाले पर्यटकों ने बुकिंग कैंसिल की है। ऐसे बहुत संख्या में पर्यटक है, जो इस समय कश्मीर जाने से इनकार कर रहे हैं। कश्मीर के कारोबारी को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। बच्चों की स्कूल की छुट्टियां होने पर लाखों पर्यटकों ने कश्मीर की बुकिंग कराई थी। 

धरती के इस स्वर्ग से रौनक गायब हो गई है।

 श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील में हाउस बोट लगभग खाली हैं। शिकारे जो चंद दिनों पहले पर्यटकों को झील की सैर कराते समय भारी भीड़ के चलते एक-दूसरे से टकरा जाते थे, आज किनारों पर खड़े मायूस पड़े हैं। स्थानीय कारोबारी ने बताया कि अभी चंद दिन पहले डल में टूरिस्टों की कितनी भीड़ रहती थी। दिन में खाने-पीने की फुर्सत नहीं मिलती थी। आज देखो- सब कुछ उलट। रौनक खत्म हो गई। 

एडवांस बुकिंग कैंसिल हो रही

गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, ट्यूलिप गार्डन व डल झील में पर्यटकों का सैलाब उमड़ा रहता था। लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले ने सब बदल कर रख दिया। भयभीत पर्यटकों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया। एडवांस बुकिंग ताबड़तोड़ रद हो रही है। बता दें कि कश्मीर के होटलों और हाउसबोट में पर्यटकों की बुकिंग 80 प्रतिशत तक रद हो गई है।

Tags:    

Similar News