कुणाल कामरा ने अब नया वीडियो किया शेयर, कहा-लोगों की लूटने कमाई... साड़ी वाली दीदी आई

Update: 2025-03-26 11:20 GMT

नई दिल्ली। कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों विवादों से घिरे हुए हैं। इसी बीच वे लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पैरोडी सॉन्ग वीडियोज शेयर कर रहे हैं। कॉमेडियन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है।

कॉमेडियन टैक्स को लेकर किया कमेंट

बता दें कि कुणाल ने इस वीडियो क्लिप में पैरोडी सॉन्ग सुनाते दिख रहे हैं। इस वीडियो में वो महंगाई को लेकर सरकार पर वार रहे हैं। वहीं इस वीडियो में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी जिक्र कर रहे हैं। वीडियो में कॉमेडियन टैक्स को लेकर भी कमेंट किया है।

करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में कुणाल कामरा वित्त मंत्री को 'निर्मला ताई' कहते हुए उनकी और सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं। वीडियो में वो फेमस बॉलीवुड सॉन्ग 'हवा हवाई' की धुन पर ये गाते नजर आ रहे हैं- इन सड़कों की बर्बादी करने सरकार है आई, मेट्रो है इनके मन में खोदकर लें ये अंगड़ाई, ट्रैफिक बढ़ाने ये है आई। इसके आगे वो गाते हैं- 'कहते हैं इसको तानाशाही'।

इसके बाद वो देश के टैक्स सिस्टम और उसके बोझ तले दब रहे मिडिल क्लास की बात करते हुए कहते हैं कि कॉर्पोरेट से ज्यादा टैक्स तो कॉर्पोरेट इंप्लॉई भरेगा। उन्होंने कहा देश में इतनी महंगाई सरकार के साथ है आई, लोगों की लूटने कमाई साड़ी वाली दीदी आई, सैलरी चुराने ये है आई कहते हैं, कहते हैं इसको 'निर्मला ताई'

मैं माफी नहीं मागूंगा, भीड़ से नहीं डरता

इस पूरे मामले पर विवाद बढ़ता देख कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर अपने एक्स अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने माफी मांगने से इंकार कर दिया था। कुणाल कामरा ने कहा था, मैं माफी नहीं मागूंगा। मैं भीड़ से नहीं डरता। एंटरटेनमेंट वेन्यू महज एक प्लेटफॉर्म है, जो हर किस्म के शो का मंच है। हैबिटेट या कोई भी जगह मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है। मैं जो भी कहता या करता हूं, उस पर उसका कोई अधिकार नहीं है। न ही किसी और पार्टी का कोई अधिकार है।

Tags:    

Similar News