महाकुंभ से लौटने के दौरान झामुमो सांसद की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, अस्पताल में भर्ती

Update: 2025-02-26 06:44 GMT

रांची। झारखंड के लातेहार जिले में महाकुंभ से लौटते समय झामुमो सांसद महुआ माजी की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें महुआ माजी घायल हो गईं। इसको लेकर पुलिस ने बताया कि राज्यसभा सांसद की बाईं कलाई में फ्रैक्चर हो गया है। उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार उनके परिवार के सदस्यों को भी मामूली चोटें आई हैं। बता दें यह घटना एनएच-75 पर होटवाग गांव के पास की बताई जा रही है। पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि माजी को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए रिम्स-रांची रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वे अपने बेटे और बहू के साथ प्रयागराज से रांची लौट रही थीं।

Tags:    

Similar News