IPL 2025: मैदान पर भिड़े ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड, स्टोइनिस से भी हुई बहस, देखें वायरल वीडियो

तीनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का आपस में भिड़ते हुए वीडियो हो रहा वायरल;

Update: 2025-04-13 09:04 GMT

IPL 2025: आईपीएल 2025 में शनिवार को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। लेकिन यह टक्कर सिर्फ खेल में ही नहीं बल्कि मैच के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच भी हुई। दरअसल, मैच के दौरान पंजाब किंग्स के ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस की हैदराबाद के ट्रेविस हेड से बहस हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कैसे छिड़ी बहस?

एसआरएच बनाम पंजाब किंग्स मैच के 9वें ओवर में मैक्सवेल गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर स्ट्राइकर एंड पर मौजूद ट्रेविस हेड ने लगातार दो छक्के लगाए। इसके बाद पांचवीं गेंद डॉट हो गई तो मैक्सवेल ने गेंद विकेटकीपर को फेंकी, जिस पर ट्रेविस हेड चीढ़ गए। इसके बाद छठी गेंद यानी ओवर की आखिरी गेंद भी डॉट रही। इस पर मैक्सवेल ने हेड को कुछ कहा तो उन्होंने भी पलट कर जवाब दिया। ओवर खत्म हुआ तो हेड नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद अभिषेक के पास पहुंचे। इस बीच मैक्सवेल और हेड के बीच बहस चलती रही। उसके बाद स्टोइनिस भी वहां पहुंचे और हेड़ से भिड़ गए। तीनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का आपस में भिड़ते हुए यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।


हैदराबाद ने जीता था यह जबरदस्त मुकाबला

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 245 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद में 82 रन की पारी खेली, वहीं स्टोइनिस मात्र 11 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे थे। हालांकि, हैदराबाद ने 246 रन के इस विशाल लक्ष्य को 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था। इसके लिए हेड ने 37 गेंदों में 66 रन बनाए। वहीं अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान हेड और अभिषेक ने पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की, जिसके चलते एसआरएच ने 8 विकेट से यह मैच अपने नाम किया।

Tags:    

Similar News