IPL 2025: धोनी ने एक बार फिर रचा इतिहास, बनें सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच, इस मामले में भी बनाया रिकॉर्ड
बतौर फील्डर सबसे ज्यादा बल्लबाजों को आउट करने का भी बनाया रिकॉर्ड;
IPL 2025: सोमवार को हुए आईपीएल मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी हार के सिलसिले को खत्म करते हुए जीत दर्ज कराई। यह जीत लगातार पांच हार के बाद आई। वहीं धोनी ने अच्छी कप्तानी के साथ-साथ इस मैच में शानदार बल्लेबाजी भी की और कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किए।
धोनी बने प्लेयर ऑफ द मैच
एमएस धोनी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। इस दौरान धोनी ने केवल 11 गेंदों का सामना किया और चार चौके और एक शानदार छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बना दिए। साथ ही शिवम दुबे के साथ 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की और सीएसके को जीत दिलाई। एमएस धोनी इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच बनें। 43 वर्षीय धोनी आईपीएल में यह अवॉर्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
बतौर फील्डर सबसे ज्यादा विकेट
इसके अलावा बतौर फील्डर धोनी ने इस मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह फील्डिंग करते हुए सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को आउट करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कैच आउट, रन आउट और स्टंप्स तीनों को मिलाकर धोनी 201* बार विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं। उनके बाद इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है।
1. एमएस धोनी- 201*
2. दिनेश कार्तिक- 182
3. एबी डिविसियर्स- 126
4. रॉबिन उथप्पा- 124
5. ऋद्धिमान साहा- 118
6. विराट कोहली- 116*