जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास आईईडी ब्लास्ट, दो जवान बलिदान, एक घायल
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में मंगलवार को एलओसी के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें सेना के दो जवान बलिदान हो गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद तीनों जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो ने दम तोड़ दिया, जबकि एक का इलाज जारी है। मरने वाले जवानों में एक सेना के अधिकारी भी शामिल हैं।
सेना की ओर से बताया गया कि यह ब्लास्ट अखनूर सेक्टर के लालेली क्षेत्र में बाड़बंदी के दौरान हुआ। ब्लास्ट के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सेना इस मामले की जांच कर रही है।
एक दिन पहले पाकिस्तान ने किया था स्नाइपर हमला
वहीं, इस घटना से एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में कायराना हरकत की थी। सोमवार को केरी सेक्टर में भारतीय सेना के गश्ती दल पर गोलीबारी के बाद नौशेरा सेक्टर में स्नाइपर हमला किया गया था। इस हमले में एक जवान घायल हुआ था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।