Mahakumbh 2025: संगम में पवित्र स्नान करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी भी होंगे मौजूद

Update: 2025-01-27 05:16 GMT

प्रयागराज। प्रयागराज में महाकुंभ मेले में करोड़ों लोग भाग ले रहे हैं। आम लोगों के साथ-साथ अभिनेता और राजनैतिक दल भी उत्साह के साथ इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, आज तक 46.64 लाख से अधिक लोग पवित्र स्नान कर चुके हैं। वहीं, 26 जनवरी तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके थे।

इसी बीच, गृह मंत्री अमित शाह आज महाकुंभ में पहुंचेंगे, जहां वह त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे और लेटे हनुमान जी के मंदिर भी जाएंगे। इसके साथ ही वह जुना अखाड़ा के संतों से भी मुलाकात करेंगे। आज सुबह 10:55 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचेंगे, जहां वह गृहमंत्री अमित शाह के साथ संगम नोज, बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट का दर्शन करेंगे। इसके बाद योगी जी जुना अखाड़ा, मानव उत्थान सेवा समिति (सेक्टर-8 स्थित श्री सतपाल जी महाराज), श्रृंगेरी, पूरी और द्वारका के शंकराचार्यों से भेंट करेंगे। शाम 6:45 बजे वे प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Tags:    

Similar News