गौतम गंभीर का आलोचकों को जवाब! कहा- कुछ लोगों को बस शिकायत करना आता है, जानें ऐसा क्यों कहा?

Update: 2025-03-05 10:06 GMT

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंच गई है। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है। पाकिस्तान समेत कई देशों के पूर्व क्रिकेटर्स ने भारत पर एक जगह पर खेलने का फायदा होने का आरोप लगाया था। यह सवाल जब गौतम गंभीर से पूछा गया तो वह भड़क गए और उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया।

भारत ने 10 में से नौ मैच जीते

गौतम गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम को दुबई में खेलने का कोई अनुचित फायदा नहीं मिल रहा है और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यहां पहुंचने के बाद से टीम ने इस मैदान पर कोई अभ्यास सत्र भी नहीं लिया है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए सभी मैच जीते हैं और फाइनल में जगह बनाई है। दुबई में भारत ने 10 में से नौ मैच जीते हैं और एक बेनताजी रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोच गंभीर ने कहा, मुझे पता है कि अनुचित फायदे को लेकर काफी बहस हो रही है, लेकिन कौन सा अनुचित फायदा? सबसे पहली बात तो यह कि हमारे लिए भी यह उतना ही तटस्थ स्थान है जितना बाकी टीमों के लिए है। मुझे याद भी नहीं कि इस स्टेडियम पर आखिरी टूर्नामेंट कौन सा खेला था। कुछ लोगों को बस शिकायत करना आता है। भारत ने हालात का पहले से पता होने के कारण चार स्पिनरों को नहीं उतारा है। उन्होंने कहा,पंद्रह सदस्यीय टीम में अगर आप दो स्पिनर लेकर उतरते हैं तो पाकिस्तान में खेलें या कहीं भी, हम उन्हें चुनेंगे ही क्योंकि उपमहाद्वीप में टूर्नामेंट हो रहा है। हमने पिछले दो मैचों में दो या तीन स्पिनरों को उतारा, बाकी ऑलराउंडर्स थे।

Tags:    

Similar News