दिल्ली समेत 6 राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में वर्तमान में चल रही गर्म हवाओं की स्थिति मंगलवार से कुछ हद तक कम हो सकती है।;
भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली सहित उत्तर भारत के छह राज्यों में लू को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में वर्तमान में चल रही गर्म हवाओं की स्थिति मंगलवार से कुछ हद तक कम हो सकती है।
जिन राज्यों में लू का असर देखने को मिल रहा है, उनमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान शामिल हैं। दिल्ली में सोमवार को सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज की गई, जहां न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है और लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान के 20 जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, नागौर, सीकर, अलवर, जयपुर, पाली, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी और झालावाड़ शामिल हैं। वहीं, श्रीगंगानगर और झुंझुनूं जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
हाल ही में मौसम विभाग ने बताया था कि इस साल मानसून पर एल-नीनो का कोई प्रभाव नहीं दिखेगा, लेकिन गर्मी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। अप्रैल से जून 2025 तक देश के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा और लू के दिनों की संख्या भी बढ़ सकती है।
लोगों को सलाह दी गई है कि वे खूब पानी पिएं, दोपहर के समय सीधे धूप में निकलने से बचें और मौसम विभाग की तरफ से समय-समय पर जारी होने वाली जानकारी पर नजर रखें।