दिल्ली में फैक्ट्री में लगी आग, पानी के 14 टैंकर आग बुझाने पहुंचे, बचाव कार्य जारी

By :  Aryan
Update: 2025-04-21 05:05 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के केशव पुरम स्थित एक फैक्ट्री में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी 14 पानी के टैंकर लेकर मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। 

सुबह के समय फैक्ट्री से धुआं निकलने लगा था। आसपास के लोगों ने फैक्ट्री से धुआं निकलने की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर पुलिस और दमकल कर्मियों पानी के टैंकर लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के केशवपुरम इलाके में लॉरेंस रोड पर एचडीएफसी बैंक के पास एक फैक्टरी में आग लग गई। आग बुझाने के लिए 14 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं। अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है।

Tags:    

Similar News