दिल्ली में बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में दो घरेलू सहायक गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, दोनों ने लूटपाट की नीयत से घर में घुसकर दंपति की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। बीते हफ्ते मंगलवार को दंपति के शव उनके घर की तीसरी मंजिल पर अलग-अलग कमरों में पाए गए थे।;
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के कोहाट एन्क्लेव इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में दो घरेलू सहायकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, दोनों ने लूटपाट की नीयत से घर में घुसकर दंपति की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। बीते हफ्ते मंगलवार को दंपति के शव उनके घर की तीसरी मंजिल पर अलग-अलग कमरों में पाए गए थे।
पुलिस को इस मामले में एक अहम सुराग तब मिला जब मृतक दंपति के बेटे मनप्रीत ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता की देखभाल के लिए रवि नाम के एक व्यक्ति को घरेलू सहायक के रूप में रखा था। लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से वह खुद नहीं आ रहा था, बल्कि किसी और व्यक्ति को अपनी जगह भेज रहा था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने रवि को उसके घर से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में रवि ने अपराध कबूल कर लिया और बताया कि उसने अपने दोस्त दीपक के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। उसने दीपक को बुजुर्ग दंपति के घर बतौर सहायक भेजा, ताकि मौका मिलते ही वे लूटपाट कर सकें।
पुलिस ने दीपक को रोहिणी स्थित एक वृद्धाश्रम से गिरफ्तार किया, जहां से चोरी की गई नकदी, एक देसी कट्टा और वह दुपट्टा बरामद किया गया जिससे दंपति की हत्या की गई थी।