होली और जुमे की नमाज को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट, सुरक्षा में 1600 कर्मचारी तैनात

Update: 2025-03-14 04:30 GMT

नई दिल्ली। होली और जुमे की नमाज इस बार साथ हो रहा है। जिसको देखते हुए दिल्ली एनसीआर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। होली और जुमे की नमाज से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर डीसीपी सेंट्रल एम. हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी अलग-अलग टीमें चेकिंग और पेट्रोलिंग कर रही हैं। इसके अलावा ड्रोन से निगरानी की जा रही है। संवेदनशील इलाकों को चिह्नित करके वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान चला रहे हैं। हालांकि करीब 1600 कर्मचारी तैनात किया है। निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारी भी सड़कों पर मौजूद रहेंगे।

100 से अधिक संवेदनशील जगहों को किया चिन्हित

होली की तैयारियों को लेकर एडिशनल सीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारे कर्मचारी प्रमुख चौराहों पर तैनात रहेंगे। हमने 300 चेक पॉइंट बनाए हैं। जहां कर्मचारी तैनात रहेंगे। कुछ चेक पोस्ट स्थानीय पुलिस द्वारा भी स्थापित किए जाएंगे। 84 पॉइंट हैं। जहां हमारे कर्मचारी एल्कोमीटर के साथ तैनात रहेंगे। इसके अलावा करीब 1600 कर्मचारी तैनात रहेंगे। निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारी भी सड़कों पर मौजूद रहेंगे।

पुलिस की ओर से 100 से अधिक संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया गया है। यहां पर अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। कई जगहों पर पुलिस के जवानों को सिविल ड्रेस में भी तैनात किया गया है।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो पर कार्रवाई के दिए निर्देश

हालांकि हुड़दंग में सड़क दुर्घटना में लोगों की जान न जाए इसके लिए यातायात पुलिस अधिक सतर्क है। शराब पीकर गाड़ी चलाना सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से एक है। इसलिए यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने टीआई सहित अन्य सभी अधिकारियों को शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया है।

आज सार्वजनिक सुरक्षा और प्रभावी यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर लगाम लगाने और पैदल यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया जाएगा।  

Tags:    

Similar News