दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की तीसरी सूची, ओखला से अरीबा खान और पटेल नगर से कृष्णा तीरथ को टिकट

Update: 2025-01-14 17:59 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। ओखला सीट से अरीबा खान को मैदान में उतारा गया है, जबकि पटेल नगर से पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने गोकलपुर सीट से अपने प्रत्याशी में बदलाव करते हुए प्रमोद कुमार जयंत की जगह ईश्वर बागड़ी को उम्मीदवार बनाया है। घोंडा सीट से पार्टी ने वरिष्ठ नेता भीष्म शर्मा पर भरोसा जताया है।

इससे पहले कांग्रेस ने दूसरी सूची में 26 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। वहीं, पहली सूची में 21 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था, जिसमें नरेला से अरुणा कुमारी, बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, बादली से देवेंद्र यादव और सुल्तानपुर माजरा से जय किशन को टिकट मिला था।

Tags:    

Similar News