दिल्ली विधानसभा चुनाव: सुबह 11 बजे तक 19.95% मतदान, 70 सीटों पर मतदान
By : Tripada Dwivedi
Update: 2025-02-05 06:19 GMT
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज बुधवार सुबह 7 बजे से सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया। दिल्लीवासियों ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट डालना शुरू कर दिया है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक दिल्ली में कुल 19.95% मतदान दर्ज किया गया है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। राजधानी के हर कोने में पुलिस की तैनाती की गई है और सभी संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।