बर्दवान चिड़ियाघर बढ़ेगी शान, जल्द आएंगे ये शाही मेहमान
चिड़ियाघर को रॉयल बंगाल टाइगर और दरियाई घोड़े के अलावा कुछ खास प्रजातियों के पक्षी भी मिलने वाले हैं।;

पश्चिम बंगाल के बर्दवान में स्थित छोटे चिड़ियाघर में जल्द ही एक रॉयल बंगाल टाइगर और एक दरियाई घोड़ा लाया जाएगा। वरिष्ठ वन अधिकारियों के मुताबिक, केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने मौखिक रूप से इसकी अनुमति दे दी है। यह चिड़ियाघर बर्दवान शहर के रमणाबागान अभयारण्य में स्थित है और अब तक इसमें बाघ नहीं था।
इस पहल की घोषणा जुलाई 2023 में पूर्व वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने अपने दौरे के दौरान की थी। वन विभाग की अधिकारी संचित शर्मा ने बताया कि चिड़ियाघर को रॉयल बंगाल टाइगर और दरियाई घोड़े के अलावा कुछ खास प्रजातियों के पक्षी भी मिलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जुलाई के अंत या अगस्त के पहले हफ्ते तक ये जानवर यहां आ सकते हैं और उनके लिए आवश्यक ढांचे की तैयारी की जा रही है।
फिलहाल, इस चिड़ियाघर में तीन तेंदुए, एक भालू, कुछ बंदर, पांच मगरमच्छ और तीन बार्किंग डियर मौजूद हैं। रमणाबागान अभयारण्य, जो 14.72 हेक्टेयर में फैला हुआ है, इसमें 45 चीतल हिरण भी रहते हैं। वर्ष 2023-24 में यहां 27 नए हिरण शावकों का जन्म हुआ है।