आज सुबह 11 बजे बजट होगा पेश, आम आदमी से लेकर शेयर बाजार तक की नजर
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जा रहे बजट पर आम आदमी से लेकर शेयर बाजार की नजर टिकी हुई है। बजट के आधार पर शेयर बाजार में गिरावट और उछाल के बारे में पता चलेगा। उधर आम आदमी भी इस बजट पर नजर बनाए हुए। जानकारों की मानें तो पिछले कुछ सालों से बजट के दिन शेयर बाजार की चाल बदल जाती है। यदि बाजार में गिरावट आती है तो कुछ समय के भीतर इसमें सुधार भी हो जाता है।
वित्त मंत्री निर्माला सीतारामण अपने कार्यकाल का आठवां बजट पेश करने जा रही हैं। पिछले पांच सालों के बजट पर नजर डालें तो दो बार बजट के दिन सेंसेक्स में उछाल देखने को मिला और तीन बार बजट के दिन सेंसेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली। सप्ताह के पहले दिन बाजार में बिकवाली हावी रही है। वहीं हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को निफ्टी और बीएसई इंडेक्स में उछाल रहा। बुधवार 29 फरवरी को एनएसई निफ्टी 205.85 अंक बढ़कर और बीएसई 653.95 अंक बढ़कर बंद हुआ। इससे पहले साल 2021 में बजट वाले दिन शेयर बाजार 21 प्रतिशत चढ़ा था, जबकि बजट के दिन सबसे अधिक गिरावट साल 2020 में देखने को मिली। पिछले साल 23 जुलाई 2024 को बजट पेश किया गया था। बीएसई सेंसेक्स में 1200 अंकों की गिरावट आई और एनएसई इंडेक्स 400 अंक तक टूटा था, हालांकि बाद में बाजार बंद होने तक रिकवरी देखने को मिली।